मध्यप्रदेश
ट्रेन में फंसे 75 वर्षीय बुजुर्ग की CRPF जवान ने बचाई जान
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग व्यक्ति ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया और 20 फीट तक घसीटा गया। उसने गेट का पाइप पकड़ रखा था। बुजुर्ग के लिए फरिश्ता बनकर जीआरपी कांस्टेबल ने उसे खींचकर उसकी जान बचाई।
यह पूरी घटना बुरहानपुर रेलवे स्टेशन की है. जहां मंगलवार दोपहर नासिक जाने वाली पठानकोट एक्सप्रेस (11058) बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर रुकी। नासिक के देवलाली बुजुर्ग फखरुद्दीन सैया पानी और खाने का सामान लेने नीचे उतरे थे।
तभी रुकी हुई ट्रेन चल पड़ी, तो फखरुद्दीन दौड़कर गेट का हैंडल पकड़कर चलती ट्रेन पर चढ़ने लगे। असंतुलित होकर वह गेट से फिसल गये। जिसे रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी जवान प्रकाश तिवारी ने साहस दिखाते हुए 75 वर्षीय बुजुर्ग की जान बचाई।