दो दिन से लापता युवक-युवती का मिला शव, हत्या या आत्महत्या?

Mandsaur News: मंदसौर के कचनारा गांव में महू-नीमच रोड पर सरसौद फंटे पर रेलवे ट्रैक के पास युवक-युवती के शव मिले। मृतक युवक और युवती रतलाम जिले के बरखेड़ा गांव के निवासी थे। वे दोनों दो दिन से लापता थे। दोनों की पहचान उनके रिश्तेदारों के मोबाइल फोन पर कॉल आने के बाद हुई।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, दलौदा थाना क्षेत्र स्थित सरसौद फंटे में सुबह करीब 11 बजे युवती का शव पेड़ से लटका मिला, जबकि युवक का शव जमीन पर पड़ा मिला। परिजनों से सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की।
मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। मृतक युवक रतलाम जिले के बरखेड़ा गांव निवासी रामचंद्र डावर का 19 वर्षीय पुत्र धनजी है। लड़की की पहचान केला बाई (20) पुत्री शंभू डाबी के रूप में हुई है।
घटनास्थल पर मिले मोबाइल फोन पर आई कॉल से दोनों मृतकों के परिजनों के बारे में जानकारी मिली। युवक और युवती दो दिन से लापता थे और उनके रिश्तेदार उनकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। दलौदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।