बिजली बिल मांगने पर जानलेवा हमला, पुलिस ने मामला किया दर्ज
MP News : छतरपुर जिला अस्पताल में कार्यरत एक पुलिसकर्मी के साथ परिवार द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है। जहां इसकी शिकायत थाने में की गयी है। छतरपुर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन की दुर्गा कॉलोनी में परिवार के साथ मारपीट की गई थी। जहां की सीमा यादव पति देवेन्द्र यादव ने बुधवार दोपहर सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कॉलोनी में रहने वाला भानू सिंह उसके घर से लाइट ले गया है। जहां मंगलवार रात 8 बजे लाइट बिल का पैसा लेने के लिए कर्मचारी पूरन विश्वकर्मा को भानू के घर भेजा था।
जो वहां से वापस आकर बताया कि पैसे नहीं दिया और भानू सिंह ने मेरे साथ मारपीट की। इसी सिलसिले में मैं और मेरे पति देवेन्द्र यादव समेत दो-तीन लोग वहां पहुंचे, तो वे लोग भानू सिंह, छोटू उर्फ आकाश सिंह और उसकी बहन भारती सिंह से मिले तो वो गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया और हम पर तलवारों और लाठियों से तब तक हमला किया जब तक हम भाग नहीं गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तलवार बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।