निठारी हत्याकांड के आरोपी सुरेंद्र कोली की मौत की सज़ा रद्द !

नई दिल्ली।। निठारी हत्याकांड के आरोपी सुरेंद्र कोली की मौत की सज़ा को रद्द करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सीबीआई की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने कोली को नोटिस जारी किया है। निचली अदालत ने कोली को 12 हत्या के मामलों में मौत की सजा सुनाई थी।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने निठारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर को किया बरी!
पर क्या ये असली आरोपी थे?
क्या असली आरोपी कोई और था और ये सिर्फ बलि का बकरा बने?
जानिए मुख्य बाते! #NithariKand | #SurendraKoli | #MoninderSinghPandher pic.twitter.com/8KBNLEGwK8— Rudra Vikram Singh (@Irudravs) October 16, 2023
अक्टूबर 2023 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच पर सवाल उठाते हुए कोली को सभी 12 मामलों में बरी कर दिया था। हालांकि, 14 साल की रिंपा हलधर की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट 2011 में कोली की मौत की सज़ा पर मुहर लगा चुका है।