सतना जिला को संभाग बनाने की उठी मांग, मध्यप्रदेश में कुल 10 संभाग!

मध्य प्रदेश के सतना जिले से मैहर जिले को अलग किए जाने के बाद अब एक नई मांग उठी है। यह मांग किसी और की नहीं बल्कि राज्य सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागड़ी की ओर से आई है, जिन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा कि अब सतना जिले का विभाजन कर दिया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि मैहर को जिला बनाने की मांग मैहर के निवासियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार उठाई जा रही थी। आखिर विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर को जिला घोषित करने की सौगात तो दे ही दी थी। राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने पत्र में उल्लेख किया है कि रीवा संभाग में 6 जिले होने के कारण इसका क्षेत्रफल बढ़ रहा है, ऐसी स्थिति में सतना, मैहर और पन्ना जिलों को मिलाकर सतना संभाग बनाया जा सकता है।
आपको बता दें कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल, उज्जैन और चंबल समेत कुल 10 संभाग हैं।