Desi Jugaad Video: पंखे की मोटर से CCTV को बना दिया ऑटोमैटिक घूमने वाला कैमरा देखें देसी जुगाड़ वीडियो!
जुगाड़ एक ऐसी कला है जो आदमी अपने आप सीख लेता है और हां इस कला में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं हालांकि जुगाड़ की आर्ट दुनियाभर में फैल चुकी है और लोग इसका इस्तेमाल अपने रोजमर्रा की जिंदगी में करते रहते हैं पल्मबर मकैनिक और अन्य लोगों पर खर्चा करने से पहले अधिकतर घरों में जुगाड़ ही लगाया जाता है अब इस वीडियो को ही देख लीजिए।
कोई शख्स सामान्य सीसीटीवी कैमरा खरीद कर लाया था लेकिन लगा कि कैमरे को घूमना चाहिए लेकिन 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे पर कौन खर्च करता इसलिए भाई साहब ने पंखे की मोटर से ऐसा जुगाड़ भिड़ाया कि वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और हां हजारों, लाखों नहीं बल्कि करोडो़ं लोगों ने यह वीडियो देखा है वैसे आपने देखा क्या? अगर नहीं तो देखिए लीजिए।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने 360 डिग्री कैमरा खरीदा नहीं बल्कि टेबल फैन की घूमने वाली मोटर की मदद से सामान्य सीसीटीवी कैमरा को ही 360 कैमरा में बदल दिया इसके लिए शख्स ने दीवार पर पहले पंखे की मोटर को लगाया और फिर उसके ऊपर नॉर्मल सीसीटीवी कैमरा को फिट कर दिया है।
ऐसे में जैसे-जैसे फैन की मोटर इधर-उधर घूमती है उसके साथ कैमरा भी घूमता है। जहां बहुत से लोगों को यह जुगाड़ काम का लगा, वहीं कईयों ने कहा कि भाई बिजली का बिल बढ़ जाएगा।
यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल world_of_engineering_75 से पोस्ट किया गया था, जिसे अबतक 12.5 मिलियन (एक करोड़ से अधिक) व्यूज और 5 लाख 82 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं इतना ही नहीं, साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं।
एक यूजर ने लिखा कि 30 प्रतिशत इंजीनियरिंग है और 70 प्रतिशत कॉमन सेंस इसी तरह दूसरे यूजर ने लिखा – भैया… इसे बिजली का बिल बढ़ जाएगा वहीं कुछ ने कहा कि यह जुगाड़ इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए वैसे इस देसी जुगाड़ के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट में बताइए।