Desi jugad: गजब का है ये देसी जुगाड़ बाइक के आगे लगा लिया ट्रैक्टर का चक्का उस पर बैठकर की राजाओं जैसी सवारी!

Desi jugad: गजब का है ये देसी जुगाड़ बाइक के आगे लगा लिया ट्रैक्टर का चक्का उस पर बैठकर की राजाओं जैसी सवारी!

हमारे देश में एक से बढ़कर एक जुगाड़ू लोग मौजदू हैं जो कई बार अपनी काबिलियत से लोगों को हैरान कर देते हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती ऐसे ही कमाल के जुगाड़ से बने मोटर बाइक का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

इस वीडियो को देखकर आपका सिर भी चकरा जाएगा वीडियो में बाइक के आगे ट्रैक्टर का चक्का लगा हुआ है जो देखने में बड़ा ही मजेदार लग रहा है जिस पर लगे एक स्टैंड पर बैठकर एक लड़का फुल एन्जॉय करता नजर आ रहा है।

डियो पर तीन हजार से अधिक लाइक्स आए हैं और लोग इस कमाल की गाड़ी को देख ताज्जुब कर रहे हैं एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाई ये तो गजब है।

वहीं दूसरे ने लिखा ‘ये ट्रैक्टर है या बाइक जबकि तीसरे ने लिखा, ‘कमाल की है ये गाड़ी.’ वहीं बहुत से लोगों ने इमोजी शेयर कर अपनी बात रखी।

Exit mobile version