Diljit Dosanjhs Concert Indore: इंदौरी पोहे के दीवाने हुए दिलजीत दोसांझ, आज शाम होगा कॉन्सर्ट!

Diljit Dosanjhs Concert Indore: पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ रविवार सुबह दुकान 56 पर पोहे-जलेबी का आनंद लेने पहुंचे। इस बार वहां फैंस की भीड़ जमा हो जाती है और दिलजीत हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन करते हैं।

हम आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ कल शाम इंदौर पहुंचे। उनका कॉन्सर्ट आज शाम सी-21 एस्टेट ग्राउंड्स में होगा, जिसमें हजारों प्रशंसक शामिल होंगे। कॉन्सर्ट के आसपास पुलिस सुरक्षा कड़ी है। ध्यान दें कि दिलजीत दोसांझ भारत में ‘दिल-लुमिनाती टूर’ कर रहे हैं। ऐसा ही एक कार्यक्रम इंदौर में आयोजित किया जा रहा है।

इधर कॉन्सर्ट टैक्स विभाग की निगरानी में आ गया है। जीएसटी विभाग ने आयोजकों को पत्र लिखकर आयोजन से जुड़ी टिकट बिक्री और टैक्स की जानकारी मांगी है। पत्र के जरिए विभाग ने आयोजकों से बेचे गए टिकटों की संख्या, उनकी कीमतें और टैक्स के तौर पर वसूली गई रकम की जानकारी मांगी है।

Exit mobile version