सोलर प्लांट में सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद, दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 5 घायल
Khandwa News : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के जावर थाना इलाके में मसाया सोलर प्लांट में सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग हुई। हमले में एक सुरक्षा गार्ड और उसके परिवार के दो सदस्य घायल हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक फुलगांव निवासी हेमराज और उसके रिश्तेदार अजय और रतन को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल हेमराज ने बताया कि वह सोलर प्लांट में गार्ड की नौकरी करता है। जब वह ड्यूटी के लिए प्लांट पर जाता है तो 15 मिनट लेट हो जाता है। इस बात को लेकर सुपरवाइजर दिनेश राठौड़ और महेश नायक, गनमैन संत कुमार गाली-गलौज करने लगे। मैंने गुस्से में डांटा। राठौड़, नायक और उसके साथियों ने उसे लाठियों से पीटा।
गार्ड ने बताया कि हमले के बाद उसने अपने परिवार को भी घटनास्थल पर बुलाया। इसी वजह से उन्होंने मेरे परिवार पर हमला किया।’ संत कुमार ने हवाई फायर किया तो गोली के टुकड़े अजय के चेहरे और रतन के पैर में लगे। इस बीच टीआई जीपी वर्मा और उनकी टीम मौके और जिला अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।