Diwali & Chhat Festival Special Train : देश में दिवाली और छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार दिवाली और छठ पूजा के त्योहार में ज्यादा अंतर नहीं है। ऐसे में कई लोग छुट्टियों में घर लौटने की तैयारी करते हैं। इसीलिए ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी भी मची हुई है। अधिकांश ट्रेनें पहले से ही भरी हुई हैं। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को खास तोहफा दिया है। ये ट्रेनें दिवाली और छठ पूजा से करीब 1 महीने पहले शुरू होंगी और त्योहारों के बाद 1 महीने तक चलेंगी। ऐसे में सभी यात्री बिना किसी असुविधा के ट्रेन में सफर कर सकेंगे।
रेलवे ने जारी की सूची
साउथ सेंट्रल रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इन ट्रेनों का परिचालन 2 अक्टूबर से शुरू होगा और 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा। ये ट्रेनें साप्ताहिक स्पेशल होंगी। जो सप्ताह में एक दिन चलेगी।
"Diwali & Chhat Festival Special Trains" pic.twitter.com/ZcLHLphmJr
— South Central Railway (@SCRailwayIndia) September 25, 2024