लाड़ली बहनों को दिवाली का तोहफा: हर माह ₹1500, रक्षाबंधन पर अतिरिक्त गिफ्ट!
नई उम्मीदों का उजियारा लाड़ली बहनों के लिए बढ़ी सहायता राशि, दिवाली और रक्षाबंधन पर मिलेगा खास तोहफा

मध्यप्रदेश की करोड़ों महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बड़वानी के ग्राम तलून में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि राज्य की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को अब हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह बढ़ी हुई राशि दिवाली से लागू होगी।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा, “हमने पहले ₹1000 प्रतिमाह से शुरुआत की थी, फिर इसे बढ़ाकर ₹1250 किया। अब दिवाली से ₹1500 और 2028 तक ₹3000 प्रतिमाह देने का संकल्प लिया है, जिसे हम हर हाल में पूरा करेंगे।”
रक्षाबंधन पर भी मिलेगा विशेष शगुन
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को ₹250 का अतिरिक्त उपहार भी सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा। यह राशि बहनों के चेहरे पर मुस्कान लाने और त्योहार को खास बनाने का प्रयास है।
कांग्रेस पर सीधा हमला
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “बीजेपी की सरकार जवाबदेही से चलती है, जबकि कांग्रेस अय्याशी करती है। उनके नेता एक-एक कर जमानत पर घूम रहे हैं। हम जनता के लिए काम करते हैं, न कि निजी स्वार्थ के लिए।
कानून व्यवस्था पर सख्त रुख
सीएम ने लव जिहाद और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि चाहे कोई डकैत हो या उसका संरक्षक, हमारी सरकार कानून तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शेगी नहीं।
मौसम ने रोका सफर, फिर भी नहीं टूटा संकल्प
हालांकि, मुख्यमंत्री को इस कार्यक्रम में खुद शामिल होना था, लेकिन खराब मौसम के चलते उनका हेलीकॉप्टर इंदौर से उड़ान नहीं भर सका। इसके बावजूद उन्होंने इंदौर कलेक्टोरेट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सड़क मार्ग से बड़वानी के कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यपाल शाम को इंदौर लौट आए और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे।