E-Bus MP: राज्य के 6 शहरों में 552 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना, छात्रों के लिए 50 प्रतिशत छूट
E-Bus MP: नए साल में भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड एक बार फिर शहर के हजारों विद्यार्थियों को लो फ्लोर बसों में पास की सुविधा देने जा रहा है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने हाल ही में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए निविदा दस्तावेज जारी किए हैं। इस प्रस्ताव के तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार से वित्तीय सहायता के बाद राज्य के 6 शहरों में 552 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है। पहले चरण में भोपाल में 22 इलेक्ट्रिक बसें (electric bus in MP) चलाई जाएंगी, जिनकी संख्या बढ़ाकर 100 की जाएगी।
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड इस बस में यात्रा करने वाले विद्यार्थियों को रियायती पास उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। प्रस्ताव महापौर परिषद के समक्ष लाया जाएगा और शीघ्र ही स्वीकृत कर दिया जाएगा। मिसरोद, बैरागढ़, अवधपुरी, अलकापुरी, पिपलानी, कटारा हिल्स जैसे दूरदराज के इलाकों से हर दिन 5000 से अधिक छात्र एमपी सिटी पहुंचने का प्रयास करते हैं।
छात्रों के लिए 50 प्रतिशत छूट
एमपी नगर में कोचिंग करने आए हर्षित ने बताया कि स्टूडेंट पास लागू हो जाए तो कोचिंग क्लासेज और अन्य स्टूडेंट्स को किराए में 50 फीसदी से ज्यादा की छूट मिलेगी। जिन छात्राओं की कोचिंग कक्षाएं शाम को समाप्त होती हैं, उन्हें परिवहन पर अधिक खर्च करना पड़ता है। त्वरित यात्रा के लिए ई-रिक्शा लेने पर लागत तीन गुनी हो जाती है।
ई-बसों का संचालन शुरु करने की तैयारी है। टेंडर डॉक्यूमेंट जारी किए गए हैं। डिस्काउंट पास की सुविधा इन बसों में देने पर विचार किया जा रहा है।- निधि सिंह, अपर आयुक्त
एमपी नगर में प्रतिदिन 5,000 से अधिक छात्र आते-जाते हैं
कोरोना से पहले भोपाल में 35 हजार से अधिक बस यात्रियों को महापौर बस पास के जरिए असीमित यात्रा का लाभ मिलता था। मिसरोद से एमपी नगर तक आने-जाने वाले जेईई कोचिंग के छात्र सार्थक और हर्षित को इस सुविधा का पहले कभी अनुभव नहीं हुआ। एमपी नगर में 5 किलोमीटर के दायरे में लगभग 5,000 छात्र कोचिंग कक्षाओं में भाग लेते हैं। ये छात्र हर महीने यात्रा पर अनुमानतः 35 लाख रुपये खर्च करते हैं। प्रति छात्र प्रतिदिन औसत लागत 25 टका है।