Farzi Job in education: डीएलएड की फर्जी अंकसूची से नौकरी पाने वाले 6 शिक्षको की सेवा समाप्त

Farzi Job in education: डीएलएड की फर्जी अंकसूची से नौकरी पाने वाले 6 शिक्षको की सेवा समाप्त।

प्रथम न्याय न्यूज़ सिंगरौली। डीएलएड की फर्जी अंकसूची लगाकर नौकरी पाने वाले छह शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। पर अभी तक एफआइआर दर्ज नहीं कराई गई है। प्रोफेशनल एक्जाम बोर्ड (पीइबी) से चयनित राजगढ़ के मूल निवासी सभी शिक्षकों की पहली पोस्टिंग सिंगरौली जिले में हुई थी। परंतु एक वर्ष के भीतर तीन शिक्षकों ने अपने गृह जिले में स्थानांतरण करा लिया था। जबकि, तीन का स्थानांतरण किन्ही कारणों से नहीं हो पाया था। वहीं दस्तावेज सत्यापन के दौरान फर्जी अंकसूची लगाकर नौकरी पाने का खुलासा हुआ है।

जिला शिक्षा अधिकारी सिंगरौली ने जानकारी देते हुए बताया कि जो फर्जी अंकसूची बनाई गई है। वह कर्नाटक राज्य के मैसूर ओपन विश्वविद्यालय की बनाई गई है। यह राजगढ़ जिले के एक कंप्यूटर सेंटर की ओर से कारनामा किया गया है। इस पूरे फर्जीवाड़े में शिक्षकोंं ने न केवल डीएलएड की फर्जी अंकसूची लगाई है बल्कि विश्ववविद्यालय से जो सत्यापन मांगा गया था उस पत्र को भी फर्जी रूप से बनाकर पेश कर दिया था। खुलासा होने के बाद न केवल शिक्षकों की सेवा समाप्ति की गई है बल्कि उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का आदेश भी जारी किया गया है।

तीन राजगढ़ में और तीन जिले से फरार

बताया गया है कि फर्जी अंकसूची लगाकर नौकरी पाने का खुलासा जब हुआ तो उस दौरान राहुल सिंह, सुनीता चौहान व बालचंद्र नागर ने गृह जिला राजगढ़ में स्थानांतरण करा लिया था। वहीं तीन शिक्षक मांगीलाल टेलर, अंजू सिसोदिया व नन सिंह परिहार सिंगरौली में ही पदस्थ थे। मगर वर्तमान में यह तीनों शिक्षक जिले से फरार हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने राजगढ़ डीइओ को पत्र लिखकर तीनों शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए कहा है। 

शिक्षकों की यहां हुई थी पदस्थापना

फर्जी अंकसूची लगाकर शिक्षक की नौकरी पाने वाले राहलु सिंह यूजीएस शाला नया टोला बाघाडीह ब्लाक देवसर, सुनीता चौहान शासकीय प्राथमिक शाला गढ़वा ब्लाक चितरंगी, बालचंद्र नागर शासकीय माध्यमिक शाला अमझर ब्लाक वैढऩ, अंजू सिसोदिया यूजीएस भाठ टोला खंधौली देवसर, नन सिंह परिहार शासकीय माध्यमिक शाला अकौरी ब्लाक देवसर, मांगीलाल टेलर शासकीय माध्यमिक शाला गोढ़ावल चितरंगी में पदस्थापना थी।

Exit mobile version