स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पांच युवतियां और तीन युवक…
मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। स्पा सेंटर के पीछे चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा धंधा। जब पुलिस ने घटनास्थल पर छापा मारा तो वहां का दृश्य देखकर दंग रह गई। पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में पांच युवतियों और पांच युवकों को पकड़ा। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि विजयनगर थाना अंतर्गत शिवनगर में देह व्यापार का काला धंधा चल रहा था। ‘आओ’ स्पा सेंटर के नाम से जिस्मफरोशी का गंदा धंधा चल रहा था। घटना की सूचना मिलने पर महिला थाने समेत दो अन्य थानों की पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। उस समय पांच युवतियां और तीन युवक आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
इसके अलावा पुलिस ने स्पा सेंटर के दो संचालकों को भी गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सीएसपी भगत सिंह गौथरिया ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने इस संबंध में अनैतिक वेश्यावृत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।