खंडवा में एक भेड़िये का आतंक परिवार के पांच लोग घायल, मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी

0

Wolf Terror : मध्य प्रदेश के खंडवा में शुक्रवार को एक भेड़िये ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हरसूद के पुलिस उपमंडल अधिकारी (SDPO) संदीप वासकाले ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल खालवा तहसील के ग्राम मालगांव में सुबह करीब 2:30 बजे हुई।

जहां परिवार के शोर मचाने पर पड़ोसी और अन्य लोग आए और भेड़िये को भगाया। इस हमले में एक महिला और चार पुरुष घायल हो गये। उनका इलाज खंडवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है। प्रभागीय वन अधिकारी राकेश दामोर ने मीडिया को बताया कि घायलों को रेबीज के टीके और दवाईयां दी गई हैं।

उन्होंने बताया कि जंगली जानवर को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। उसकी तलाश की जा रही है। पीड़ितों के मुताबिक हमलावर जानवर अकेला था। लेकिन यह निश्चित रूप से कहना कठिन है कि यह एक भेड़िया था। वहीं डीएफओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर यह कहना जल्दबाजी होगी कि वह कौन सा जानवर था। वीडियो में मुझे वह जानवर सियार जैसा दिखाई दे रहा है, जो भेड़िये से थोड़ा छोटा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.