नौवीं के पांच छात्रों ने हॉस्टल में आठवीं के छात्र के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने मामला किया दर्ज
Crime News : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिला मुख्यालय के एक स्कूल हॉस्टल में आठवीं के छात्र के साथ नौवीं के पांच छात्रों द्वारा सिलसिलेवार सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सोमवार देर रात पीड़ित छात्र अपने पिता के साथ ग्रामीण थाने पहुंचा और वारदात की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सभी को निगरानी में ले लिया है।
इस मामले पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लिया है। पुलिस के मुताबिक अपराध भारतीय न्याय संहिता लागू होने से पहले हुआ था, इसलिए धारा 377 और POCSO के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित छात्र के मुताबिक पांच छात्र पिछले दो साल से प्रताड़ित कर रहे हैं और किसी को न बताने की लगातार धमकी देकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किये। जब छात्र की तबीयत कुछ दिनों से बिगड़ने लगी तो उसके पिता उसे घर ले आए और बार-बार पूछा तो उसने आपबीती बताई।