देशबिजनेस

Gold and Silver Rate in Madhya Pradesh: सोने के रेट मे आई 750 रु और चाँदी मे 1800 रु की गिरावट, जानिए आज का भाव !

Gold and Silver Price in MP: अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सटोरियों की बिकवाली बढ़ने और निवेशकों का रुझान नहीं होने के कारण सोने और चांदी वायदा में जोरदार गिरावट रही। कामेक्स पर सोना 40 डालर टूटकर 1772 डालर प्रति औंस और चांदी 81 सेंट घटकर 19.39 डालर प्रति औंस रह गई। इसका असर घरेलु बाजार में भी देखने मिला।

हालांकि इंदौर में नगर निगम चुनाव की वजह से शहर के सराफा बाजार व दुकानें बंद रही। इस वजह से भी इंदौर में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट रही। इंदौर में चांदी 1800 रुपये टूटकर 58000 रुपये प्रति किलो और सोना 750 रुपये घटकर 52000 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। ज्वेलर्स का मानना है कि घटे दामों पर आगे बाजार में ग्राहकी का माहौल बन सकता है। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1772 नीचे में 1760 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 19.39 नीचे में 18.91 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

इंदौर में सोने और चांदी का रेट

इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 52000 सोना (आरटीजीएस) 52600 सोना (91.60 कैरेट) 48180 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार सोना 52750 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 58000 चांदी कच्ची 58100 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 57900 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 59800 रुपये पर बंद हुई।

रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट

रतलाम में चांदी चौरसा 58400, टंच 58500, सोना स्टैंडर्ड 52800 रवा 52750 रुपये। (आरटीजीएस भाव) मंगलवार को रतलाम में चांदी चौरसा 60300, टंच 60400, सोना स्टैंडर्ड 53400 रवा 53350 रुपये। (आरटीजीएस भाव)

उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट

उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 52400, सोना रवा 52300, चांदी पाट 58600, चांदी टंच 58500, सिक्का 800। उज्जैन में मंगलवार को सोना स्टैंडर्ड 52850, सोना रवा 52750, चांदी पाट 60100 , चांदी टंच 60000, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button