Gold Price : सोना खरीदारों की हो गई मौज! जानें- 10 ग्राम Gold के रेट में कितनी आई गिरावट!
बीते कई दिनों से भारतीय सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी (Gold & Silver Price Update) की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी हाल ही में ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है।
आपको बता दे की आज, 08 जुलाई, 2023 को सोने और चांदी (Gold & Silver Price Update) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। गोल्ड की कीमत ₹58,000 प्रति 10 ग्राम के पार है वहीं चांदी का भाव ₹69000 प्रति किलो से अधिक है।
India Bullion And Jewellers Association के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 999 प्योरिटी वाला यानि (24 कैरेट) शुद्ध सोना ₹58644 प्रति 10 ग्राम
था जो आज (शनिवर) सुबह ₹58531 पर आ गया है इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता और चांदी (Gold & silver Price Update) महंगी हुई है।
अगर बात ताजा रेट की तो ibjarates.com के मुताबिक 24 कैरेट वाला Gold 10 ग्राम की नई कीमत ₹58297 पहुंच गए हैं वहीं
22 कैरेट वाला Gold सस्ता होकर ₹53614 का हो गया है इसके अलावा 18 कैरेट Gold के दाम 43898 पर आ गए हैं वहीं 14 कैरेट आज सस्ता होकर ₹34241 में आ गया है।
वैसे, जानकारी के लिए आपको बता दे की ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को नई कीमत जारी नहीं किए जाते हैं।
22 कैरेट और 18 कैरेट Gold के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।