Gold Silver Price Today: सोने चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव इतने रुपए हुआ सस्ता जानिए क्या रेट!

Gold Silver Price Today: सोने चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव इतने रुपए हुआ सस्ता जानिए क्या रेट!

डालर में लगातार मजबूती के बाद मंगलवार को कमजोरी देखने को मिली इसके चलते छोटे निवेशक करेंसी मार्केट में बिकवाली कर बुलियन मार्केट का रुख करते नजर आए इस वजह से कामेक्स पर सोना नौ डालर उछलकर 1994 डालर प्रति औंस और चांदी 23.80 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखा गया विशेष रूप से सोने में तेजी रही।

https://prathamnyaynews.com/career/33654/

मंगलवार को इंदौर में सोना 475 रुपये उछलकर एक बार फिर 62 हजार के पार 62375 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया इधर, चांदी आंशिक सुधरकर 73650 रुपये प्रति किलो बोली गई बाजार में वैवाहिक ग्राहकी जैसी होना चाहिए वैसी नहीं है।

लेकिन आगे सप्ताह से चहल-पहल बढ़ने की संभावना है कामेक्स सोना ऊपर में 1994 तथा नीचे में 1977 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.80 व नीचे में 23.39 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 62375 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 62800 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 57525 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया सोमवार को सोना 61900 रुपये पर बंद हुआ था वहीं चांदी चौरसा 73650 रुपये, चांदी टंच 73850 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 74150 रुपये प्रति किलो बोली गई सोमवार को चांदी 73550 रुपये पर बंद हुई थी।

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/33646/

सोना स्टैंडर्ड 62200 रुपये तथा सोना रवा 61900 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे वहीं, चांदी पाट 73500 रुपये तथा चांदी टंच 73000 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 850 प्रति नग रहा।

सोना स्टैंडर्ड 62950 रुपये तथा सोना रवा 62900 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 74000 रुपये तथा चांदी टंच 74100 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Exit mobile version