रीवा
Good News : अब तक किसानों के 26772 स्लॉट बुक और 251 करोड़ 17 लाख 57 हजार रुपये स्वीकृत

Rewa News : रीवा में एक अप्रैल से निर्धारित उपार्जन केन्द्रों पर सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी की जा रही है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस संबंध में कार्यवाहक जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि 23 मई तक जिले के 2 हजार 772 किसानों से 1046565 क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है। इसके लिए किसानों को 251 करोड़ 17 लाख 57 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
गेंहू खरीद के लिए किसानों के 26772 बुक
उपार्जित गेंहू को सुरक्षित भंडारित किया जा रहा है। अब तक खरीदे गये 958956 क्विंटल गेंहू का परिवहन किया जा चुका है। अब तक किसानों के बैंक खातों में 179 करोड़ 41 लाख 17 हजार 325 रुपये का भुगतान किया जा चुका है। वहीं गेहूं खरीद के लिए अब तक 26772 किसानों ने स्लॉट बुक कराए हैं।