लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: जुलाई में 1,500 रुपये की किस्त, रक्षाबंधन से पहले मिलेगी बढ़ी हुई राशि
जुलाई में लाड़ली बहनों को 1,500 रुपये मिलेंगे, सीएम मोहन यादव ने रक्षाबंधन पर बढ़ी हुई राशि देने का किया था ऐलान

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए जुलाई का महीना खुशियों से भरने वाला है। इस बार बहनों के खातों में 1,250 रुपये नहीं, बल्कि 1,500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। दरअसल, रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बहनों को त्योहार की खुशी में 1,500 रुपये देने की घोषणा की थी।
पहले ये असमंजस था कि बढ़ी हुई राशि जुलाई में मिलेगी या अगस्त में, लेकिन अब तय हो गया है कि जुलाई की किस्त में ही 250 रुपये एक्स्ट्रा जोड़कर 1,500 रुपये भेजे जाएंगे।
कब आएगी बढ़ी हुई राशि
लाड़ली बहना योजना की किस्त हर महीने 10 से 15 तारीख के बीच जारी होती है। इस बार 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को जुलाई महीने में ही 1,500 रुपये की 26वीं किस्त मिल जाएगी, ताकि बहनें रक्षाबंधन से पहले अपनी जरूरतें पूरी कर सकें।
दीवाली से हर महीने 1,500 रुपये
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि दीवाली से लाड़ली बहना योजना की राशि स्थायी रूप से 1,500 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी। साथ ही, सरकार का लक्ष्य है कि 2028 तक यह राशि बढ़ाकर हर माह 3,000 रुपये कर दी जाए, जिससे बहनों को और ज्यादा आर्थिक संबल मिल सके।
रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपए, दीपावली से हर माह मिलेगा स्थायी तोहफा!
किन महिलाओं को मिलता है लाभ
✅ महिला मध्य प्रदेश की निवासी होनी चाहिए
✅ विवाहित होना अनिवार्य
✅ उम्र 21 से 60 साल के बीच
✅ विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएं भी पात्र
✅ सालाना पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए
कब और कैसे हुई थी योजना की शुरुआत
लाड़ली बहना योजना 28 जनवरी 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी। शुरुआत में 1,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते थे। इसके बाद 15 मार्च 2023 से यह बढ़कर 1,250 रुपये हुई और अब बहनों को रक्षाबंधन के मौके पर 1,500 रुपये दिए जा रहे हैं। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए सीधा महिलाओं के खातों में जमा की जाती है।