रीवा
रीवा वासियों के लिए खुशखबरी, भोपाल और रीवा एयरपोर्ट के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू
मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र को हवाई संचार की बड़ी सौगात मिली है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने भोपाल और रीवा एयरपोर्ट के बीच ‘फ्लाई बिग’ की सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने इसे क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और उद्योग के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया।
यात्रा कार्यक्रम और किराया
भोपाल से रीवा उड़ान (S9-514)
- संचालन के दिन: मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार।
- समय: भोपाल से सुबह 8:15 बजे प्रस्थान, सुबह 10:20 बजे रीवा पहुंचेगी।
रीवा से भोपाल उड़ान (S9-515)
- संचालन के दिन: सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार।
- समय: रीवा से दोपहर 1:40 बजे प्रस्थान, दोपहर 3:45 बजे भोपाल पहुंचेगी।
उपमुख्यमंत्री भोपाल के राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाओं के उद्घाटन के अवसर पर यात्रियों को बोर्डिंग पास सौंपकर उनकी खुशी में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भोपाल सांसद आलोक शर्मा और एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक रामजी अवस्थी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।