मध्य प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी, इंदौर और उज्जैन के बीच चलने वाली मेट्रो का तय हुआ रूट!
Indore-Ujjain Metro Project: इंदौर और उज्जैन के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, अब दोनों शहरों के बीच चलने वाली प्रस्तावित मेट्रो के लिए मेट्रो स्टेशनों की संख्या और एलाइनमेंट भी तैयार कर लिया गया है। इंदौर और उज्जैन के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट 47 किमी लंबा होगा, जिसमें आठ मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। लवकुश मोड़ पहला स्टेशन होगा और बाबा महाकाल लोक आखिरी स्टेशन होगा। हम आपको बता दें कि 2028 में उज्जैन में होने वाले महाकुंभ तक इस प्रोजेक्ट पर काम करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
दिसंबर के अंत तक डीपीआर तैयार हो सकती है; Indore-Ujjain Metro Project
इंदौर और उज्जैन के बीच चलने वाली मेट्रो के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा डीपीआरओ भी तैयार किया गया है। दिसंबर के अंत तक इसे मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को सौंपने की बात कही जा रही है। इस रूट का 70 फीसदी काम रोड लाइन के मुताबिक ही होगा। मेट्रो कॉरपोरेशन ने डिपो के लिए प्रशासन से रेवती के पास 20 हेक्टेयर जमीन की भी मांग की है, जिस पर भी जल्द फैसला हो सकता है।
परियोजना की लागत लगभग 10,000 करोड़ रुपये; Indore-Ujjain Metro Project
सिंहस्थ 2028 के बाद ही यात्री इंदौर-उज्जैन मेट्रो की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। दरअसल बजट की कमी इसमें आड़े आ रही है। परियोजना की लागत लगभग 10,000 करोड़ रुपये है, जिसे जुटाना राज्य सरकार के लिए एक कठिन काम साबित हो रहा है। ऐसे में सिंहस्थ का पहला प्रोजेक्ट पूरा होना मुश्किल लग रहा है।
इंदौर-उज्जैन में 8 मेट्रो स्टेशन ; Indore-Ujjain Metro Project
- लवकुश चौराहा
- अरविंदो कॉलेज
- बारोली
- धरमपुरी
- सांवेर
- नानाखेड़ा
- उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज
- बाबा महाकाल लोक