बड़ी ख़बरबिजनेस

Google ने किया बड़ा ऐलान जल्द ही बंद करने वाला है ये सर्विस जानिए क्या?

 

 

Google Services: गूगल ने वर्ष 2020 में गूगल टीवी प्लेटफार्म को लांच किया था इस ऐप के लॉन्च करने के साथ कंपनी के द्वारा प्ले मूवी एंड टीवी ऐप को गूगल टीवी मोबाइल एप पर मर्ज कर दिया था. अक्टूबर में गूगल के द्वारा एंड्राइड टीवी पर इसके नाम बदलाव किया और उसके बाद ऐप्स ने कार्य करना बंद कर दिया

पिछले कुछ दिनों से इस ऐप को लेकर लगातार संशय बना हुआ है। इस ऐप पर क्लिक करते ही यूजर्स एंड्राइड टीवी शॉप टाइम पर पहुंच जाते हैं गूगल ने आखिरकार इस सर्विस को बंद करने का ऐलान कर दिया कंपनी के द्वारा बताया गया की जनवरी में प्ले मूवी एंड टीवी को बंद किया जाएगा

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/34772/

गूगल ने सपोर्ट पेज पर दी है जानकारी

इस कंपनी के द्वारा प्लेटफार्म से इस ऐप को हटा दिया गया है वैसे तो यह ऐप एंड्राइड टीवी चुनिंदा केबल बॉक्स एवं वेब पर उपलब्ध होता है। पर इसे एक्सेस आगे नहीं किया जा सकेगा गूगल ने अपने सपोर्ट पेज को अपडेट करते हुए यह बड़ी जानकारी दी है

गूगल ने इस पोस्ट पर बताया कि गूगल प्ले मूवी एंड टीवी एंड्राइड टीवी पर उपलब्ध अब नहीं होगा लेकिन आप खरीदें टाइटल्स को एंड्रॉयड टीवी डिवाइस गूगल टीवी डिवाइस गूगल टीवी मोबाइल एप और यूट्यूब पर एक्सेस कर सकेंगे

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/34780/

कब से बंद हो जाएगा ये ऐप?

Google Movies & TV को आने वाले 17 जनवरी को एंड्रॉयड टीवी से आधिकारिक रूप से चीज कर दिया जाएगा इसके बाद जब भी यूजर्स इस ऐप को एक्सेस करना चाहेंगे तो उन्हें सिर्फ सॉफ्टवेयर का ऑप्शन ही दिखाया जाएगा. गूगल ने यह भी कंफर्म कर दिया है की प्ले मूवी एंड टीवी एप दूसरे किसी प्लेटफार्म पर नहीं चल सकेंगे

अगर अन्य केवल बॉक्स में इसका ऑप्शन मिलता भी है तो वह आने वाले कुछ दिनों में गायब हो जाएगा इस पर क्लिक करने पर यूजर्स सीधे यूट्यूब पर पहुंच जाएंगे. play.google.com/movies के जरिए मिलने वाला वेब एक्सेस भी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button