मध्यप्रदेश
MP में 20-21 जुलाई को स्कूलों और कॉलेजों में मनाया जायेगा गुरु पूर्णिमा
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब स्कूलों में गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी साथ ही गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दो दिनों तक स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक गुरु पूर्णिमा के मौके पर राज्य के निजी और सरकारी स्कूलों में गुरु पूर्णिमा समारोह का आयोजन किया जाएगा।
दो दिन मनाया जायेगा गुरु पूर्णिमा
मुख्यमंत्री के आदेशानुसार ये आयोजन दो दिनों में होंगे। 20 जुलाई को स्कूलों और कॉलेजों में प्रार्थना सभाएं और गुरु-शिष्य संस्कृति पर निबंध लेखन का आयोजन किया जाएगा। जबकि दूसरे दिन 21 जुलाई को सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति सम्मान के साथ-साथ गुरुशिष्य परंपरा पर चर्चा की जायेगी।