मध्यप्रदेश

Gwalior News : जमीन विवाद को लेकर पटवारी से गाली-गलौज और मारपीट, मामला दर्ज

Gwalior News : मध्य प्रदेश में एक बार फिर एक पटवारी से मारपीट का मामला सामने आया है। जहां उन्होंने जमीन विवाद को लेकर पटवारियों से गाली-गलौज की और मारपीट की। राज्य में यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। फिलहाल, पटवारी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, चितावनी गांव में राजस्व महाअभियान के लिए ई केवाईसी का काम कर रहे पटवारी शैतान आदिवासी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जमीन विवाद को लेकर जसवन्त सिंह रावत का पटवारी से झगड़ा हो गया था। इस दौरान घटना स्थल पर कोटवार भी मौजूद था। मारपीट की घटना के बाद पटवारी संघ के सभी पटवारी एकत्रित होकर देहात थाने पहुंचे और आरोपी जशवंत रावत के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

पीड़ित पटवारी शैतान आदिवासी ने बताया कि जशवंत रावत जमीन संबंधी आवेदन लेकर आया और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। मेरे साथ मौजूद पुलिस वालों ने बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव किया। पटवारी की शिकायत के बाद देहात थाना पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी पटवारियों के साथ मारपीट के मामले सामने आते रहे हैं। हाल ही में भितरवार थाना क्षेत्र में एक महिला पटवारी के साथ मारपीट की गई थी। सीमांकन विवाद को लेकर जतरथी गांव में आरआई पटवारी के साथ मारपीट हुई थी और अब डबरा देहात थाना क्षेत्र में भी पटवारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button