Gwalior News: देर रात अचानक कार गैराज में लगी भीषण आग, लाखों का सामन जलकर राख
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देर रात एक कार गैराज में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर फायर सर्विस की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कार गैराज घनी आबादी वाले इलाके में स्थित था, सौभाग्य से आग घरों तक नहीं पहुंची। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना ग्वालियर जिले के सेवा नगर पार्क के पास की है। जहां शुक्रवार की देर रात अचानक गैराज में आग लग गयी। आग से गैराज में रखा कूड़ा पूरी तरह जलकर राख हो गया। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जहां गैराज है, उसी क्षेत्र के आसपास कई घर बने हुए हैं। गनीमत रही कि आग किसी घर तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा होने में वक्त नहीं लगता।
इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है। सेवा नगर में कार गैराज में पहले भी दो बार आग लग चुकी है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है।