Gwalior News : पत्नी और बेटे ने पति को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी, देखे विडियो
Crime News : जब अपना ही खून और अपना ही जान का दुश्मन बन जाए तो मौत निश्चित है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सामने आया है, जहां पत्नी और बेटे ने ऑटो चालक पति और पिता की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मौत का यह तांडव सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
दरअसल घटना मुरार थाना क्षेत्र के खुरैरी गांव की है जहां पत्नी और बेटे ने कार चालक पति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दलवीर जाटव की पत्नी सुनीता जाटव और बेटे राजू उर्फ गोलू जाटव ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के चरित्र पर संदेह करते थे। दोनों पति-पत्नी तीन साल तक अलग-अलग रहे। हत्या की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। ऑटो चालक की पत्नी सुनीता पुलिस गिरफ्त से मुक्त है।