
1. सीधी में मौसम का कहर के दौर लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। जिले में मंगलवार को हुई जमकर बारिश के साथ करीब एक घंटे तक ओला वृष्टि हुई है इससे पहले सोमवार को भी बारिश हुई इसके बाद मंगलवार को एक बार फिर अचानक मौसम बदला और जिले के चुरहट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डढ़िया में तेज बारिश के साथ जमकर ओले गिरे है। यहां करीब एक घंटे तक बारिश के साथ ओला वृष्टि होती रही। इस बारिश के बाद किसानों का कहना है कि पहले ही हुई बारिश से फसल खराब हो चुकी , और जो बची हुई है उसे ओलावृष्टि ने बर्बाद कर दिया है
इसे भी पढ़े,,,कन्या विवाह को लेकर सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा मिलेंगे इतने रुपए कैश!
2. सीधी जिले के amiliya थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चमरौंहा, मंगलवार सुबह एक 32 वर्षीय महिला का उसके घर में पंखे से लटकता हुआ शव पाया गया है। जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोर मच गया वही आनन-फानन में इसकी जानकारी ग्रामीणों एवं पुलिस को दी गई है।
इसे भी जरूर पढ़े,,,आपके पैरों की खूबसूरती को निखारेगी ये नई डिजाइन की स्टोन बिछिया!
1. Rewa के मऊगंज पुलिस ने एक शराबी चालक की करतूत को उजगार कर दिया जानकारी की मानें विजयंत ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP 15 PA 3244 मऊगंज बस स्टैंड से 50 यात्रियों को भरकर 20 MARCH की शाम रीवा के रास्ते नागपुर जाने को तैयार थी। तभी शराब के नशे में टल्ली होकर आरोपी बस चालक पैर लड़खड़ाते हुए स्टेयरिंग पर बैठा।
इसे भी पढ़े,,,लाडली बहना योजना में लापरवाही एमपी ऑनलाइन किओस्क सील,लाइसेंस निरस्त
2. हनुमना के गौरी में चल रही राम कथा का 20 मार्च को हुआ समापन, भजन सम्राट अनूप जलोटा सहित संजय कोहली ने भजन से सम बिखरे वह मैं आपको बता दें 12 मार्च से चल रही राम कथा का हो गया है समापन ,इस पूरे बड़े कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता समाजसेवी एडवोकेट मृगेंद्र सिंह सेंगर, जिसमे पद्म भूषण रामभद्राचार्य महाराज के द्वारा रामकथा सुनाई गई