मध्यप्रदेश
दिल दहला देने वाला हादसा; अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार को 100 मीटर तक घसीटा, मौके पर ही दर्दनाक मौत
Gwalior Accident News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां मुरार थाना क्षेत्र के बड़गांव हाईवे पर शुक्रवार-शनिवार की रात एक अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इसके बाद डंपर बाइक सवार को बाइक समेत करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मृतक युवक का नाम प्रदीप राजपूत है। मृतक मुरार का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के बाद डंपर चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।