मध्यप्रदेश

दिल दहला देने वाली घटना, क्रूर पति ने पत्नी की बेरहमी से कर दी हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

ग्वालियर में हत्या, मुरैना में शव जलाया और चंबल में राख बिखेरी

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक क्रूर पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद हैवान पति ने उसके शव को मुरैना जिले में जला दिया और राख को राजस्थान की चंबल नदी में बहा दिया। ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के इस मामले में पति ने सारे सबूत मिटाने की शातिराना चाल चली। और फिर उसने थाने आकर गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करा दी ताकि उसकी पत्नी के माता-पिता और रिश्तेदारों को कुछ पता न चल सके। लेकिन पुलिस के सामने उसकी शातिर चाल ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। परिजनों के शक के चलते पुलिस को सुराग मिल गया और कुछ ही मिनटों में निर्मम हत्या का राज खुल गया।

पति की क्रूरता का यह मामला ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र से आया है। यहां न्यू सुरेश नगर स्थित सरकारी मल्टी में रहने वाले दीनू टैगोर एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उसकी शादी कुछ समय पहले पुरानी छावनी निवासी चंचल जाटव से हुई थी। दीनू शराब का आदी था और आए दिन घर में झगड़ा होता था।

Read Also: TV की ‘मां सीता’ ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए, नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया

31 दिसंबर की रात काली हो गई

रोज की तरह 31 दिसंबर को भी दीनू शराब पीकर घर आया। उसकी पत्नी चंचल से बहस हुई, झगड़ा बढ़ गया और फिर बात इतनी बढ़ गई कि उसने चंचल की हत्या कर दी। इसके बाद उसके शातिर दिमाग ने सबूत मिटाने शुरू कर दिए।

हत्या का राज छुपाने के लिए शातिर पति साजिश रचने लगा. उसने एम्बुलेंस को फोन किया और कहा कि उसकी पत्नी बहुत बीमार है। वह पड़ोसियों को दिखाने के लिए रोया भी। उन्होंने शव को एंबुलेंस में रखा और मुरैना ले गए। वह सीधे अपने गृहनगर कैमराकला गये। यहां उसने बिना किसी को बताए अपनी पत्नी के शव को जला दिया। उनकी अस्थियाँ चम्बल नदी में बहाकर वे ग्वालियर लौट आये। इधर थाटीपुर में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

जरा सा शक होने पर खुल गया हत्या का राज

चंचल के लापता होने की खबर मिलते ही परिजन घबराकर ग्वालियर पहुंच गए। यहां दीनू से घटना के बारे में पूछा गया तो उसने अजीब जवाब दिए। उसके अस्पष्ट उत्तरों के कारण उसके रिश्तेदारों को उस पर संदेह होने लगा। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कड़ी पूछताछ में दीनू पुलिस के सामने हार गया और हत्या की बात कबूल कर ली।

आरोपी पति गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि आरोपी शातिर पति दीनू ने हत्या की बात कबूल कर ली है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे आगे की पूछताछ की जा रही है.

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button