MP के इन जिलों में भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
MP Weather Update : मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश का सिलसिला अब खत्म होता दिख रहा है। लेकिन मौसम विभाग ने फिर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। गुरुवार सुबह से राज्य के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी जारी है।
वहीं प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन दोनों संभागों के 10 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आज ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नेवारी, टीकमगढ़, पन्ना, बालाघाट जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।
वहीं मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश के मंडला, सिवनी, नर्मदापुरम, श्योपुर, रायसेन, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, सागर, राजगढ़, बालाघाट जिलों में औसत बारिश दर्ज की गई।