तेज रफ्तार ट्रक ने कावंड़ियों मारी टक्कर, दो की मौत अन्य गंभीर
मुरैना सोमवार तड़के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवरी गांव के पास कांवड़ लेकर जा रहे कावंड़ियों की तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दो कावंड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल कावंड़ियों को पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
#WATCH मुरैना, मध्य प्रदेश: देवरी गांव के पास कंटेनर और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर पर ASP अरविंद ठाकुर ने कहा, "देवरी गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक हादसा हुआ। एक कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी जिससे ट्रॉली पलट गई जिसमें 2 कांवड़ियों की मृत्यु हो गई और कुछ लोग घायल… pic.twitter.com/0RzJJjqdUR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
इस घटना के बाद लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके करीब ढाई घंटे बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। इस हादसे में मरने वाले सिहौंनिया गांव के छोटू शर्मा व आशू शर्मा हैं।