MP में राज्यपाल का दौरा निरस्त के साथ स्कूलों में अवकाश घोषित, जानिए वजह
MP News : शहडोल जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी नालों में बाढ़ आ गई है और शहर की सड़कें पानी में डूब गई हैं। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने (24 अगस्त 2024) को जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक स्कूल पहुंचकर शासकीय कार्य निपटाएंगे और विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। यह भी कहा है की जलभराव वाले इलाकों की ओर लोग न जायें। जहां भी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो तो बचाव के लिए आपदा प्रबंधन टीम एवं जिला प्रशासन को सूचित करें।
उन्होंने बताया कि शहडोल में भारी बारिश के कारण राज्यपाल मंगू भाई पटेल शहडोल दौरे पर नहीं आ सके। राज्यपाल ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण मैं शहडोल नहीं आ सका, इसके लिए मैं शहडोलवासियों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मेरी इच्छा है कि मैं अगली तिथि निश्चित कर यथाशीघ्र शहडोल अवश्य आऊंगा।