मध्यप्रदेश

भीषण सड़क हादसा; ट्रक और तेज रफ्तार कार की जोरदार टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Accident News : उज्जैन-जावरा स्टेट हाईवे पर नागदा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक की टक्कर तेज रफ्तार इनोवा कार से हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार टुकड़ों में बंट गई। बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है।

इंदौर के निवासी राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह जाने के लिए इनोवा में सवार हुए। इसके बाद वाहन वेदवन्या गांव के पास भारत पेट्रोलियम के ट्रक से टकरा गया। कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ लोगों के तो शरीर के अंग भी शरीर से अलग हो गए हैं। हादसे में 3 लोग घायल हो गए।

हादसे में एक शख्स सुरक्षित बच गया और उसे खरोंच तक नहीं आई। उसने पुलिस को सूचना दी। बाद में टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। पंचनामा के बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button