मध्यप्रदेश
भीषण सड़क हादसा; स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 6 साल की मासूम की मौत!
Accident News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में इंदौर-कोटा हाईवे पर सुसनार के पास किटखेड़ी गांव के पास बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलने पर सुसनार एसडीओपी, टीआई पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सुसनार सिविल अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी निजी ट्रैवल्स की बस दिल्ली से इंदौर जा रही थी। इसके बाद वह अनियंत्रित हो गई और इंदौर-कोटा हाईवे पर पलट गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।