सीधी

सिहावल तहसीलदार का मानवीय चेहरा – सड़क हादसे में घायल महिलाओं व पुरुष को पहुंचाया अस्पताल

रात के हादसे में घायलों की मदद कर सिहावल तहसीलदार ने पेश की इंसानियत की मिसाल

Sidhi News: सीधी/सिहावल। जिले में सड़क पर आवारा पशुओं का जमावड़ा आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनता है। ऐसा ही एक मामला रविवार शाम 7 से 8 बजे के बीच सामने आया, जब अमिलिया से नकझर गांव की ओर जा रहे तीन लोग अचानक चमरौहा गांव के पास पशुओं से टकराकर घायल हो गए।

इस दौरान संयोगवश सिहावल तहसीलदार परम सुख बंसल उसी मार्ग से गुजर रहे थे। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और मानवता की मिसाल पेश करते हुए घायलों को एक ऑटो से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया भेजा। साथ ही सिहावल BMO डॉ. राम भूषण पटेल को फोन पर सूचना देकर तत्काल उपचार करने के निर्देश दिए।

घायल व्यक्तियों की पहचान

1. मुन्नी कोल (50 वर्ष)

2. निर्मल कोल

3. बृजेश कोल

(सभी निवासी – नकझर गांव)

इस त्वरित मानवीय पहल से घायलों को समय पर उपचार मिल सका और बड़ा हादसा टल गया।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button