‘मैं चाहती हूं टैक्स को जीरो कर दूं, लेकिन देश के सामने अभी भी कई चुनौतियां हैं – वित्त मंत्री
MP News : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भोपाल में टैक्स को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैं करों को शून्य करना चाहती हूं, लेकिन देश के सामने अभी भी कई चुनौतियां हैं। मुझे टैक्स के बारे में पूछे गए सवाल बिल्कुल पसंद नहीं हैं। उन्होंने यह बात 13 अगस्त को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के 11वें दीक्षांत समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि चुनौतियों से निपटने के लिए देश को टैक्स की जरूरत है। हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत काम करना है।’ इसके लिए हम फंडिंग के लिए किसी दूसरे देश पर निर्भर नहीं रह सकते। इस काम के लिए हमें फंड की जरूरत है। इस दीक्षांत समारोह में विज्ञान में 79 बैचलर ऑफ साइंस, 214 ट्विन डिग्री, 15 एमएस, 13 एमएससी, 121 पीएचडी डिग्री प्रदान की गईं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन सभी छात्रों को बधाई दी।
Chief Minister Dr. Mohan Yadav is a highly academically inclined person. I am pleased to celebrate the 11th convocation. I congratulate IISER Bhopal on this remarkable achievement.
-SMT. Nirmala Sitharaman, Finance Minister, GOI@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @nsitharaman… pic.twitter.com/xfSaU0gP6N
— Jansampark MP (@JansamparkMP) August 13, 2024
उन्होंने कहा आज संस्थान के लिए गौरव का दिन है। IISER नए आइडिया पर काम कर रहा है। इसमें देशभर से छात्र आते हैं। आईसीईआर भोपाल को एडवांस केमिस्ट्री में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। देश आज नवीकरणीय ऊर्जा पर काम कर रहा है। मैं आपसे देश के लिए ऐसी बैटरियां विकसित करने का अनुरोध करती हूं जो नवीकरणीय ऊर्जा का भंडारण कर सकें। 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार करें।