IAS सृष्टि देशमुख ने कैसे कि UPSC परीक्षा की तैयारी, कैसे बनी सतना की प्रिया पाठक टॉपर
IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कि नहीं उन्होंने महिलाओं में टॉप स्थान हासिल किया, इसी नक्शे कदम पर सतना की प्रिया पाठक ने भी MPPSC की परीक्षा में टॉप करते हुए पूरे मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया, तो इस आर्टिकल में आप जानेंगे IAS सृष्टि देशमुख और प्रिया पाठक की कड़ी मेहनत और सफलता के बारे में तो चलिए आगे विस्तृत चर्चा करते हैं
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/38822/
यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है इसमें कई लोग कई सालों तक मेहनत करते हैं बावजूद इसके वह परीक्षा पास नहीं कर पाते ऐसे में अगर कोई परीक्षा में टॉप करता है उसकी जम के तारीफ होती है, ऐसे ही IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की इतना ही नहीं उन्होंने महिलाओं में टॉप स्थान हासिल किया, सृष्टि इंजीनियरिंग के समय उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा देने का मन बना लिया था और तैयारी में छूट गई थी
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/38818/
मध्य प्रदेश राज्य सिविल सेवा 2019 का परीक्षा परिणाम आने के बाद मध्य प्रदेश के सतना जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी पूरे प्रदेश में टॉप करने वाली प्रिया पाठक चर्चा में आने लगी राज्य सिविल सेवा का परिणाम 26 दिसंबर की देर रात जारी हुआ था। एमपीपीएससी में टॉप करने वाली प्रिया पाठक 26 साल की है और वह IAS टीना डाबी को अपना रोल मॉडल मानती है, भले ही प्रिया पाठक एमपी पीएससी की परीक्षा दी हो, लेकिन यह परीक्षा भी कई मुश्किलों को पार करके सफलता मिलती है 26 साल की प्रिया पाठक ने जो कारनामा करके दिखाया बहुत काफी रोचक है और सतना समेत विंध्य का नाम रोशन किया