मध्यप्रदेश

IAS Transfer : 10 IAS अधिकारीयों का तबादला, इन्हें मिला पूरा जनसंपर्क

मध्य प्रदेश सरकार ने बड़े प्रशासनिक बदलाव के तहत 10 वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें 9 विभागों के प्रमुख सचिव बदले गए हैं। 2000 बैच के IAS अधिकारी संदीप यादव को 1989 बैच के सीनियर IAS अधिकारी मोहम्मद सुलेमान की जगह स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य सेवाएं और गैस राहत विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। जबकि सुलेमान को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है। 2006 बैच के IAS अधिकारी डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खाड़े को जनसंपर्क विभाग का सचिव, जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही मध्य प्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सरकार ने शुक्रवार शाम 10 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के नए पोस्टिंग का आदेश जारी किया है। 1990 बैच के IAS अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को गृह विभाग में एसीएस बनाया गया है। परिवहन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारियां पहले की तरह बरकरार रखी गई हैं। 1992 बैच के IAS अधिकारी केसी गुप्ता को लोक निर्माण विभाग का अपर मुख्य सचिव और संसदीय कार्य विभाग का प्रभार यथावत रखा है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव 1993 बैच के IAS अधिकारी संजय दुबे को प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बनाया गया है।

1993 बैच के IAS अनिरुद्ध मुखर्जी को मध्य प्रदेश भवन नई में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी बनाया गया है। सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव 1994 बैच की IAS अधिकारी दीपाली रस्तोगी को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया। 1996 बैच के IAS डीपी आहूजा को मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग, आयुष विभाग, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग का प्रमुख सचिव और मत्स्य महासंघ का प्रबंध संचालक और राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 2000 बैच के IAS अधिकारी विवेक पोरवाल को राजस्व विभाग का प्रमुख सचिव और राहत आयुक्त एवं पुर्वास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button