बड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

IAS Transfer in MP : प्रशासनिक फेरबदल ! मध्य प्रदेश में 14 आईएएस अफसरों के तबादले, देखें सूची

IAS Transfer in MP : लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद और बजट सत्र से पहले मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक पुनर्गठन किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनके आदेश गुरुवार रात जारी किए गए। मुख्य सचिव, सचिव और अपर सचिव स्तर के अतिरिक्त अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।

ग्वालियर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग में नये संभागायुक्त नियुक्त किये गये हैं। ग्वालियर संभागायुक्त सुदाम खाड़े को जनसंपर्क आयुक्त नियुक्त किया गया है। जबकि रीवा संभाग के कमिश्नर की जिम्मेदारी शहडोल संभाग के कमिश्नर बाबू सिंह जामोद को सौंपी गई है। वर्तमान रीवा संभागायुक्त गोपालचंद डाड के 30 जून को सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद रिक्त हो जाएगा। इसके साथ ही कृष्ण गोपाल तिवारी को नर्मदापुरम संभाग का आयुक्त और मनोज खत्री को ग्वालियर संभाग का आयुक्त पदस्थ किया गया है।

आईएएस का कहां हुआ तबादला

  1. IAS विनोद कुमार- संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल
  2. IAS जे एन कांसोटिया- महानिदेशक, आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मध्य प्रदेश, भोपाल
  3. IAS अशोक बर्णवाल- अपर मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन, वन विभाग
  4. IAS रश्मि अरुण शमी- प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता संरक्षण
  5. IAS एम सेलवेन्द्रन- सचिव, मप्र शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग विभाग
  6. IAS डॉ. संजय गोयल- सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग
  7. IAS रघुराज एम आर- सचिव, मप्र शासन, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग
  8. IAS डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खांडे- आयुक्त, जनसंपर्क, मप्र, भोपाल
  9. IAS बाबू सिंह जामोद- आयुक्त, रीवा संभाग एवं आयुक्त, शहडोल संभाग (अतिरिक्त प्रभार)
  10. IAS स्वतंत्र कुमार सिंह- संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, भोपाल
  11. IAS कृष्ण गोपाल तिवारी- आयुक्त, नर्मदापुरम संभाग
  12. IAS मनोज खत्री- आयुक्त, ग्वालियर संभाग
  13. IAS धनराजू एस- वि.क.अ.-सह-आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर तथा वि.क.अ.-सह-श्रम आयुक्त, मप्र, इंदौर
  14. IAS हरजिंदर सिंह- संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र तथा पदेन अपर सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button