नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच में 700 में से 500 कॉलेज संचालन योग्य नहीं, मामला ग्वालियर से जबलपुर हाईकोर्ट में होगा ट्रांसफर
MP News : मध्य प्रदेश में चल रही नामी गिरामी नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच में बड़ा मामला हुआ है। नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच में 700 में से 500 कॉलेज संचालन योग्य नहीं पाया गया।
हम आपको बता दें कि पहले की सीबीआई जांच में सिर्फ 169 कॉलेजों को ही योग्य माना गया था। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने एक बार फिर जांच की। जांच में मात्र 73 कॉलेजों को ही पात्र माना गया। नर्सिंग कॉलेज से जुड़े चल रहे मामले ग्वालियर खंडपीठ से जबलपुर हाईकोर्ट में ट्रांसफर होंगे।
अब नर्सिंग कॉलेज में एक नया मामला सामने आया है, जो सीबीआई जांच पर सवाल उठा रहा है। जिन कॉलेजों को नर्सिंग काउंसिल की ओर से पत्र भेजा गया है। इनमें से 8 डिफिशिएंट में हैं और 8 अनसूटेबल कैटेगरी में हैं। नर्सिंग काउंसिल ने अनुपयुक्त पाए गए 66 नर्सिंग कॉलेजों के सभी सत्रों और पाठ्यक्रमों की मान्यता रद्द कर दी है।