खेलUncategorizedकरिअरझारखंडमनोरंजनवायरल

झारखण्ड प्रतिभा खोज की प्रथम पाली में brightier horizons पब्लिक स्कूल के 16 विद्यार्थियों ने बाजी मारी

झारखण्ड प्रतिभा खोज की प्रथम पाली में brightier horizons पब्लिक स्कूल के 16 विद्यार्थियों ने बाजी मारी

झारखण्ड राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा के तहत सीजन 15 का प्रथम चरण बोकारो जिले के चास प्रखंड के सतनपुर पंचायत में स्थित brightier horizons पब्लिक स्कूल से 16 विद्यार्थियों ने अपना हुनर दिखाकर सफलता हासिल कियी। चयनित प्रतिभागियों में बिट्टू, ख़ुशी, मोनिका, शिवानी सोरेन, रूद्र बागती, मुस्कान, शिवा सोरेन, नेहा, पीहू, गोपी बागती, समजीत, रुपेश तुरी, तनुश्री, माही, प्रकाश बागती, गोपी कुमारी रहीं । अन्य प्रतिभागियों में उपासी, माणिक प्रामाणिक, जयदेव हांसदा, साहिन प्रवीण, शिवन्या कुमारी, सुमित बाउरी, अर्चना, शाहिद राजा की प्रतिभागिता रही । चयनित विद्यार्थियों को झारखण्ड सरकार से स्वीकृति प्राप्त राष्ट्रीय संस्थान राष्ट्रीय संस्था राष्ट्रीय विद्यार्थी कल्याणकारी सहायता संगठन की सौजन्य से मेरिट सर्टिफिकेट, प्रतिभागिता सह प्रमाणपत्र तथा गोल्ड मैडल से नवाजा गया । झारखण्ड प्रतिभा खोज के परियोजना प्रमुख डॉ मनोज मोदी ने बताया की चयनित प्रतिभागियों को अगले चरण प्रखंड पर आयोजित प्रतियोगिता जो अगस्त माह में निर्धारित की गयी है में सम्मिलित होंगे । विद्यालय की निदेशिका राखी, संचालक निरंजन कुमार सिन्हा, शिक्षिकाओं में निधि वर्मा, कविता कुमारी तथा अन्य सहायक कार्यकर्ता जहीरुद्दीन अंसारी, चांदमुनी देवी मौजूद रहे। सभी अभिभावक अपने बच्चों के उत्क्रिस्ट परफॉरमेंस से काफी उत्साहित दिखे। झारखण्ड प्रतिभा खोज की प्रथम पाली में brightier horizons पब्लिक स्कूल के 16 विद्यार्थियों ने बाजी मारी

झारखण्ड प्रतिभा खोज की प्रथम पाली में brightier horizons पब्लिक स्कूल के 16 विद्यार्थियों ने बाजी मारी झारखण्ड प्रतिभा खोज की प्रथम पाली में brightier horizons पब्लिक स्कूल के 16 विद्यार्थियों ने बाजी मारी झारखण्ड प्रतिभा खोज की प्रथम पाली में brightier horizons पब्लिक स्कूल के 16 विद्यार्थियों ने बाजी मारी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button