IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज में हेलीकॉप्टर से करें केदारनाथ-बद्रीनाथ की दर्शन
IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train : रेल मंत्रालय ने “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के पर्यटन विचारों को बढ़ावा देने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से गौरव टूरिस्ट ट्रेन लॉन्च किया है। भारत सरकार ने काम शुरू कर दिया है। जिसके तहत उत्तराखंड राज्य के मुख्य तीर्थयात्रा और पारंपरिक स्थानों के लिए मानसखंड एक्सप्रेस’, भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाया जाएगा।
यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कल्याण, पुणे, दौंड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा केंट और निजामुद्दीन रेल्वे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 10 रात और 11 दिनों की इस यात्रा में ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, जोशीमठ, और बद्रीनाथ के धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
Embark on a Spiritual Journey!
Join the Badri-Kedar Kartik Swami Yatra from #Mumbai and explore the divine #Kedarnath, #Badrinath, and #KartikSwamiTemple.
Departure: 03.10.2024
Price: ₹ 56,325/- onwards per person*
Book Now : https://t.co/vljligO1MM#IRCTC #Uttarakhand pic.twitter.com/JWEL9lZhxB
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) August 29, 2024
देवभुमी ट्रेन को उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा उत्तराखंड राज्य के मुख्य तीर्थयात्रा और पारंपरिक स्थानों को कवर करके संचालित किया जाएगा। ट्रेन 03 अक्टूबर को मुंबई शहर से, बद्री-केदार, कार्तिक स्वामी भरत गौरव मंसंद एक्सप्रेस से प्रस्थान करेगी।
इसके लिए यात्रियों को रु. 56,325/ प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रु. 59,730/- प्रति व्यक्ति (डीलक्स श्रेणी) का खर्च उठाना होगा। इच्छुक पर्यटक IRCTC वेबसाइट www.irctourism.com पर और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से ऑनलाइन सीटें बुक कर सकते हैं। इस विषय पर अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए भोपाल, Jablpur और Indore रेलवे स्टेशन कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं।