सतना में आयकर विभाग बडी कार्रवाई, 5 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी!

मध्य प्रदेश के सतना में आयकर विभाग ने एक साथ 5 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की, खास बात यह है कि आयकर की टीम यहां शादी के मेहमान बनकर पहुंची थी। एक साथ इतने सारे व्यवसाय मालिकों के परिसरों पर छापेमारी से हंगामा मच गया है। आयकर टीम ने लकड़ी और लोहे के व्यापार से जुड़े रामा ग्रुप के परिसरों के साथ ही नरेश गोयल, सुनील सेनानी, अतुल मल्होत्रा और हुंडी व्यापारी सीताराम अग्रवाल रामू के परिसरों पर भी छापेमारी की है।
50 वाहनों में सवार होकर पहुंची आयकर विभाग की टीम
आपको बता दें कि आयकर की यह टीम करीब 50 वाहनों में शहर में पहुंची है। जबलपुर-रायपुर के अलावा दिल्ली में भी ऐसी ही कार्रवाई की खबरें आई हैं। इस छापेमारी में रेलवे ठेकेदार महरोत्रा बिल्डकॉन भी शामिल है। यह कंपनी मास्टर प्लान और औद्योगिक क्षेत्रों में काम करती है। इसके अलावा आटा चक्की संचालक संतोष गुप्ता के घर पर भी छापेमारी की गई। इसका प्रतिष्ठान रीवा रोड के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। वहीं रीवा रोड औद्योगिक क्षेत्र के सामने स्थित सेनानी ग्रुप भी जांच के दायरे में है। प्लाइवुड और लोहे का कारोबार करने वाली रामा ग्रुप के रामकुमार-सुरेश कुमार के सेमरिया चौक स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई।
यहां कार्रवाई के दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया। गोशाला चौक के पास रहने वाले व्यवसायी रामू अग्रवाल ने आयकर टीम को देखते ही दरवाजा बंद कर लिया। टीम को सीढ़ी के सहारे घर में प्रवेश करने के लिए मजबूर होना पड़ा। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग द्वारा सतना में उठाया गया यह अब तक का सबसे बड़ा कदम है। इससे पहले कभी भी इतनी बड़ी संख्या में व्यवसाय मालिकों पर एक साथ छापेमारी नहीं की गई थी।