‘भारत में बनने रोड का इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका से अच्छा होगा’ : नितिन गडकरी
Nitin Gadkari : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे। उन्होंने राजधानी भोपाल में सड़कों और पुलों के निर्माण में उभर रहे नए रुझानों और प्रौद्योगिकियों पर एक सेमिनार का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई मुद्दों पर चर्चा की और कहा कि देश के विकास में इंफ्रास्ट्रक्चर सबसे अहम भूमिका निभाता है।
भूपाल को दी बड़ी सौगात
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, भोपाल में बहुत सारे तालाब हैं। मैंने तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से बड़ा तालाब पर पुल बनाने के लिये कहा। फिर मैंने कहा कि इसे पानी के अंदर भी बनाया जा सकता है। हमने ब्रह्मपुत्र और गंगा पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए लगभग 17 स्थानों पर रोपवे का निर्माण किया है। रोपेक्स का काम भोपाल में भी किया जा सकता है।
प्रदेश की उन्नति का आधार, सड़कों का विस्तार…
आज रवीन्द्र भवन, भोपाल में माननीय केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी की गरिमामय उपस्थिति में "सड़क और पुल निर्माण में नवीनतम प्रवृत्तियों और तकनीकों" पर आधारित दो दिवसीय सेमिनार कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन… pic.twitter.com/mWVrqkIb0f
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 19, 2024
सड़क का परीक्षण नहीं करते अधिकारी, फिर खड़ी हो जाती है समस्या
नितिन गडकरी ने कहा कि अधिकारी सड़क निर्माण से पहले साइट पर नहीं जाते हैं। जब सड़क निर्माण शुरू होता है तो कभी मंदिर आ जाता है तो कभी मस्जिद। तो हमें क्या करना चाहिए? धरातल पर उचित डीपीआर तैयार करना जरूरी है। पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल ने पटवा गांव में सड़क विकास की योजना बनायी थी। इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस योजना को पूरे देश में लागू किया था।
हमसफर परियोजना शुरू होगी
आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मक्के की कीमत में कमी आई है। मैं कल ही शिवराज सिंह चौहान से बात कर रहा था। ऐसी ही घटना छिंदवाड़ा में घटी। खेती में डीजल की लागत कम होने से मुनाफा बढ़ेगा। मैंने कहा कि ऊर्जा के अन्य स्रोतों पर भी ध्यान देना चाहिए। एमपी के कई स्तर हैं। सड़कें अच्छी होंगी तो उद्योग बढ़ेंगे। जिससे विकास की गति भी बढ़ेगी।
हम एक हमसफ़र परियोजना विकसित कर रहे हैं। इस परियोजना से रोजगार भी पैदा होगा और विकास कार्य भी होंगे। नागपुर में एक जगह हमारे पास मेट्रो है, फिर हाईवे है, फिर सड़क है, फिर ट्रेन है। देश के अन्य शहरों में भी ऐसे प्रोजेक्ट चल रहे हैं। सोचिए क्या मध्य प्रदेश में भी ऐसी ही योजनाएं बनेंगी?
हम अपनी गलतियों को स्वीकार करें और उसे सुधारने की कोशिश करें और परफेक्शन की ओर जाने की कोशिश करें। अपने देश और मध्यप्रदेश के अच्छे क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर को बनायें।
– केन्द्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari @PMOIndia @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh@MORTHIndia @NHAI_Official… pic.twitter.com/5LfckX0meb
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 19, 2024
मैनेज करने से काम नहीं चलेगा साहब
उन्होंने यह भी कहा कि कई लोगों को लगता है कि साहेब को मैनेज कर लिया जाएगा। वो भी हो गया और दो साल बाद सड़क बनकर तैयार हो गई। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मैं भी शीघ्र कार्रवाई करूंगा। सड़कों पर इंजीनियरिंग दोषों के कारण भी सड़क दुर्घटनाएँ होती हैं। मैं भी एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुका हूं। काले धब्बे को चिन्हित करें। कोई भी आदमी कभी भी पूर्ण नहीं होता।जो गलत हैं। उन्हें स्वीकार करें और सुधार करने तथा पूर्णता की ओर बढ़ने का प्रयास करें। आने वाली सड़क का बुनियादी ढांचा अमेरिका से भी बेहतर होगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।