मध्यप्रदेश की नई विमानन नीति से औद्योगिक निवेश को मिलेगी नई गति

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकास के पथ पर तेजी से गतिमान मध्य प्रदेश की नई विमान नीति से अब विकास को नए पंख लगने जा रहे हैं। प्रदेश में नए वायु मार्गो के विकास समेत पर्यटन, निवेश, निर्यात और रोज़गार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नई सिविल एविएशन पॉलिसी लॉन्च की गई है। इसके माध्यम से आधुनिक किफायदी सुलभ, सुरक्षित एवं निवेश अनुकूल विमानन इकोसिस्टम विकसित किया जाएगा।
नई नीति के तहत 75 किलोमीटर के दायरे में एक हवाई पट्टी 150 किमी के दायरे में एक हवाई अड्डा होगा। साथ ही तहसील स्तर पर 45 किलोमीटर के परीक्षेत्र में पक्का हेलीपैड बनेगा। राज्य के पर्यटन और धार्मिक स्थलों को साल 2030 तक हवाई संपर्क से जोड़े जाने का भी लक्ष्य रखा गया है। युवाओं को विमानन से रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण संस्थान और एयरो स्पोर्ट्स संस्थान की स्थापना के लिए निजी निवेशकों को सब्सिडी भी दी जा रही है।
साथ ही किसानों को कृषि उत्पादों के निर्यात की सुविधा देने के लिए नए कृषि उड़ान क्लस्टर भी स्थापित किए जाएंगे। नई विमानन नीति ने निवेशकों को आकर्षित किया, जिससे प्रदेश में बंपर पैमाने पर निवेश हो रहा है। इतना ही नहीं इंदौर देवास क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाई जाने की योजना भी है।
प्रदेश में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का विशेष नवाचार करने वाले विजनरी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्पों को पूरा करने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। देश दुनिया में विशेष मध्य प्रदेश, नई विमानन नीति से विकास को नई उड़ान।
मध्यप्रदेश की नई विमानन नीति से
औद्योगिक निवेश को मिलेगी नई गति💠 नये वायु मार्गों से विकास समेत पर्यटन, निवेश, निर्यात और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित है प्रदेश सरकार@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh pic.twitter.com/joRbMpMdBp
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 9, 2025