सीधी
सीधी जिले के ग्राम पंचायत सिहावल में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस
मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सरपंच की उपस्थिति में वृद्धजनों का सम्मान, समाज में दिया सम्मान और सहयोग का संदेश

Sidhi news: ग्राम पंचायत सिहावल में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन बड़े ही सम्मान और उत्साह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रश्मि पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती मुन्नी प्रजापति ने इस अवसर पर 05 वृद्धजनों को साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान केवल उपहार नहीं था, बल्कि समाज में वृद्धजनों के अनुभव और योगदान को स्वीकार करने का एक सुंदर संदेश भी था।
कार्यक्रम के दौरान खंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे और सभी ने वृद्धजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके स्वास्थ्य, दीर्घायु और सुखी जीवन की कामना की।
इस आयोजन ने ग्रामवासियों को यह प्रेरणा दी कि वृद्धजन हमारे समाज की नींव हैं, जिन्हें सम्मान और सहयोग देना हमारी जिम्मेदारी है।