IPS Love Story: कौन हैं IPS अनु बेनीवाल? साथी अफसर से की सगाई खूबसूरती के मामले में ऐक्ट्रेस को देती हैं मात!

IPS Love Story: कौन हैं IPS अनु बेनीवाल? साथी अफसर से की सगाई खूबसूरती के मामले में ऐक्ट्रेस को देती हैं मात!
कई अफसर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं इन्हीं में से एक हैं आईपीएस अनु बेनीवाल जिन्हें ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ कहा जाता है आईपीएस अफसर बनने से पहले उन्होंने फिजिक्स विषय में ग्रेजुएशन किया और फिर रिसर्च भी वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फिटनेस के लिए चर्चित हैं हाल ही में उन्होंने डॉ. आयुष जाखड़ आईपीएस से सगाई की है।
अनु बेनीवाल दिल्ली की रहने वाली हैं. वह 2022 बैच की आईपीएस अफसर हैं Anu Beniwal UPSC अनु बेनीवाल ने यूपीएससी परीक्षा का पहला अटेंप्ट 2018 में दिया था इसमें वह प्रीलिम्स में ही फेल हो गई थीं फिर 2019 में वह मेंस में असफल हो गई थीं
साल 2020 में उन्हें 638वीं रैंक मिली थी Anu Beniwal Rank इसके बाद 2021 में 217वीं रैंक के साथ उनका सरकारी अफसर बनने का सपना पूरा हो गया था।
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/32845/
अनु बेनीवाल बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की है आईपीएस अनु बेनीवाल ने फिजिक्स में बीएससी और एमएससी किया है
IPS Anu Beniwal इसके बाद उन्होंने नैनोसाइंस में रिसर्च भी की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनु बेनीवाल ने यूपीएससी परीक्षा के अटेंप्ट देना शुरू किया था उन्होंने अपना ऑप्शनल विषय ज्योग्राफी यानी भूगोल रखा था।
आईपीएस अनु बेनीवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ के तौर पर मशहूर आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल ने हाल ही में डॉ. आयुष जाखड़ आईपीएस से सगाई की है।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/32841/
Dr Ayush Jakhar IPS फंक्शन की खास फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की हैं Anu Beniwal IPS Instagram इन फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है आईपीएस आयुष जाखड़ भी 2022 बैच के अफसर हैं।
डॉ. आयुष जाखड़ रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर दिलीप जाखड़ के बेटे हैं आयुष जाखड़ पीएमटी स्टेट टॉपर रहे हैं उन्होंने एम्स जोधपुर से एमबीबीएस किया है यूपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास में उन्हें रेलवे सर्विस अलॉट हुई थी रेलवे में सरकारी नौकरी Sarkari Naukri की ट्रेनिंग के साथ उन्होंने यूपीएससी परीक्षा का अगला अटेंप्ट दिया था इसमें 174वीं रैंक के साथ वह आईपीएस ऑफिसर बन गए।