Jabalpur news: लेडी थानेदार ने सिपाही को जड़ा थप्पड़, देर होने पर बीच सड़क मारे थप्पड़; जबलपुर के एसपी ने दिए जांच के आदेश
जबलपुर के गढ़ा यातायात थाना प्रभारी आरक्षक को बीच सड़क पर थप्पड़ मार दिया गया. कांस्टेबल ने इसकी शिकायत शुक्रवार को एसपीटीके विद्यार्थी से की। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी गई है. वीडियो देखने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.
कांस्टेबल पुष्पेंद्र जाट ट्रैफिक थाने में पदस्थ है। घटना दो दिन पहले गढ़ा थाने के पास त्रिपुरी चौक की बताई गई है। आरक्षक का आरोप है कि महिला टीआई सोमा मलिक ने उसे थप्पड़ मारा। लेकिन टीआई सोमा मलिक ने कहा, उसने किसी की हत्या नहीं की है।
एसपी को दी शिकायत में सिपाही ने कहा कि उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह ड्यूटी पर देर से पहुंचा। उनकी ड्यूटी चेक प्वाइंट पर लगाई गई है। देरी से नाराज होकर टीआई ने उसे फोन किया और देरी का कारण पूछा । इससे पहले कि सिपाही जवाब दे पाता , उसने सरकारी गाड़ी पर तमाचा जड़ दिया. यह देखकर पास खड़े तीन-चार पुलिसकर्मी आश्चर्य से पीछे खड़े हो गए।
मामले की जांच डीएसपी कर रहे हैं
एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे ने कहा कि कांस्टेबल ने घटनाओं के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच का प्रभार डीएसपी पंकज परमार को दिया गया है. असल में जो सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों के भी बयान लिए जा रहे हैं.
एक माह पहले ही सिपाही का तबादला हुआ था
कांस्टेबल पुष्पेंद्र जाट का एक माह पहले गढ़ा यातायात थाने में स्थानांतरण हो गया था। इससे पहले वह सिविल लाइन थाने में तैनात थे। पुष्पेंद्र सूबेदार योगेश चौक्स के यहां ड्यूटी करता था।
मैडम के करीब चला गया…
प्रत्यक्षदर्शी आरक्षक विनीत चौकसे ने कहा, घटना मेरे सामने हुई। पुष्पेंद्र सिंह के साथ खड़े रहे. मैं एलआईसी से त्रिपुरी चौक पहुंचा, मैडम की कार आ गई। मैं उसके सामने खड़ा था. उसी समय पुष्पेंद्र थाने से निकल रहा था. मैडम ने उसे बुला कर बुलाया. वह बदतमीजी करते हुए मैडम के काफी करीब पहुंच गया। मैडम ने उनकी ओर इशारा करते हुए कहा, पीछे हटो, अफसरों से बात करना तमीज नहीं है। मैडम ने थप्पड़ नहीं मारा.